जमीयत उलेमा हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महाधिवेशन के दौरान अगर जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश का हमारी किसी बात से दिल दुखा है तो मैं उनसे एक नहीं बल्कि सौ बार माफी मांगने को तैयार हूं।
एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि जमीयत उलेमा हिंद के महाधिवेशन के दौरान जो कुछ हुआ है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. मौलाना महमूद मदनी से अधिवेशन के दौरान जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी द्वारा दिए गए बयान के बाद हुए हंगामे पर सवाल किया गया था जिस पर उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है और जहां तक अगर जैन धर्मगुरु आचार्य लोकेश जी का दिल दुखा है तो मैं उनसे माफी मांगने को तैयार हूं।
जमीयत नेता मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और आचार्य लोकेश जी का भी मैं बहुत सम्मान करता हूं।
0 Comments