देवबंद: साखन नहर में व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाते हुए उसकी शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी की नन्हेड़ा आसा व साखन के बीच नहर के किनारे किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इंस्पेक्टर एचएन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
इंस्पेक्टर ने बताया की जो शव बरामद हुआ वह 40 वर्षीय व्यक्ति का है। जो कहीं पीछे से बहकर आया है। उसके पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। मृतक के शरीर पर नीले रंग की जींस पैंट, काले रंग की जर्सी और पैरों में हरी पट्टी वाले स्पोटर्स शूज हैं। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
समीर चौधरी।
0 Comments