देवबंद: किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता व किसान शनिवार को देवबंद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया, किसानों का आरोप है कि विद्युत विभाग किसानों का उत्पीड़न और शोषण कर रहा है। किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर विद्युत विभाग द्वारा किसानों का उत्पीड़न बंद करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि अगर दो दिन के अंदर में विभाग द्वारा किसानों का शोषण बंद नहीं किया जाता तो किसान सेना धरने प्रदर्शन को मजबूर होगी। किसानों ने खाद एवं रसद विभाग के कर्मियों पर भी भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया।
प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल खारी ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों के ट्यूबवेल पर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा और उन्हें चक्कर कटवाए जा रहे हैं। विभाग का कहना है कि पहले टयूबवेल पर विद्युत मीटर लगाया जाए उसके बाद ही ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
राहुल ने कहा कि अगर ट्यूबवेल पर मीटर लगाया जाता है तो हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने आपूर्ति विभाग में भ्रष्टाचार जमकर हो रहा है। पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड निरस्त किए जा रहे हैं जबकि अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि अगर दोनों विभाग अपने रवैया में सुधार नहीं करते हैं तो किसान सेना आंदोलन को मजबूर होगी।
प्रदर्शन करने वालों में महफूज प्रधान, अनीस मलिक, आकिल हसन, संजय कुमार शर्मा, संतोष कुमार, राजेश कुमार, आदेश कुमार, फहीम, मोबिन त्यागी, शिवम त्यागी, सावन, कल्लू त्यागी, मन्नत त्यागी, और रमेश पवार समेत काफी संख्या में किसान शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments