जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी के होनहार छात्रों को राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा बांटे गए टेबलेट, बोले "योगी सरकार बिना भेदभाव सभी को शिक्षा के समान अवसर प्रदान कर रही है"।

देवबंद: जामिया तिब्बिया देवबंद के तहत चलने वाले जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद के 60 विद्यार्थियों को राज्य सरकार की योजना के तहत लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा टेबलेट वितरित किए गए। इस संबंध में संस्थान के प्रांगण में आयोजित समारोह में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा और योजना के तहत फार्मेसी के छात्रों को टेबलेट बांटते हुए उन्हें बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज देवबंद, यूनानी चिकित्सा के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, वहीं जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी भी फार्मेसी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है। कुंवर बृजेश सिंह ने फार्मेसी के 60 विद्यार्थियों को अपने हाथों से टेबलेट वितरित किया और उन्हें सलाह दी कि वे अपने शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने माता-पिता, कॉलेज और सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का भरपूर उपयोग करते हुए आगे बढ़ते रहे। हम सब आपके अच्छे भविष्य की कामना करते हैं। राज्य मंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार की उपब्धियों पर बात करते हुए कहा कि प्रदेश के इतिहास में फरवरी माह में एक अन्तर्राष्ट्रीय निवेश सम्मेलन आयोजित हुआ है जिसमें अन्तर्राष्ट्रीय निवेशकों ने लगभग 35 लाख करोड़ के निवेश के एम०ओ०यू० सरकार के साथ हस्ताक्षर किये इतना बड़ा निवेश प्रदेश सरकार के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस निवेश के फलस्वरूप प्रदेश में लगभग एक करोड़ नौकरियों के अवसर युवाओं को मिलेंगे। 
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सभी लोगों की मदद कर रही है और समान अवसर प्रदान कर रही है। कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि इस देश के युवाओं में शिक्षा के साथ देश और मानवता की सेवा करने का जज्बा है। विद्यार्थियों को विशेष रूप से उन्होंने अपने माता पिता, अपने गुरूओं और शिक्षण संस्थानों का सदैव आदर करने का मंत्र देते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थानों से निकलने वाले आप लोग जो समाज में भगवान के बाद दूसरे रूप में माना जाते है वह मानव सेवा के जज्बे को सर्वोपरि रखें।
जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डॉ. अख्तर सईद ने अपने कॉलेज के छात्रों को सरकार द्वारा टेबलेट दिए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह को धन्यवाद दिया और कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से और कॉलेज प्रबंधन की ओर से आभारी हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार शिक्षा पर पूरा ध्यान दे रही है और बिना किसी भेद भाव के सभी के लिए उच्च और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिक्षा पर काफी ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि पिछले साल भी हमारी संस्था के छात्रों को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेबलेट दिए थे। डॉ. अख़्तर सईद ने राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का धन्यवाद किया और कहा कि कुंवर बृजेश सिंह ने जामिया कालिज ऑफ फार्मेसी, देवबंद द्वारा शिक्षा और कई पहलों के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है हम हमेशा उनका पूर्ण समर्थन करते है, जिसके लिए हम और संस्था सदैव आभारी रहेगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी उनकी संस्थाएं और छात्रों को इसी तरह प्रोत्साहन मिलता रहेगा।
इस दौरान जामिया तिब्बिया देवबन्द के प्राचार्य डा० नासिर अली खान उपप्राचार्य डा० मौहम्मद फसीह तथा जामिया कालिज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य हरजिंदर कुमार, वाइस प्रिंसिपल मौहम्मद आसिफ तुर्की, वकील अहमद, वकार अहमद, मौहम्मद फैजी आयशा परवीन रमीज अहसान इंजीनियर श्री अनवर, बी० जे०पी० शहर सदर श्री विपिन गर्ग व जिलाउपाध्यक्ष यशवन्त राना, डा० नदीम इकबाल, डा० सरकार डा० आदिल आदि उपस्थित रहे अध्यक्षता श्री रिजवानुलहक सिद्दीकी एडवोकेट ने की तथा कार्यक्रम का संचालन डा० अहतशामुलहक सिद्दीकी ने किया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश