इमरान मसूद के बाद यूपी में बसपा को मिल सकता है एक और दिग्गज नेता, समाजवादी पार्टी के सांसद ने बसपा सुप्रीमो मायावती की जमकर की तारीफ।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) बसपा सुप्रीमो मायावती जिस तरह की पॉलिटिक्स रणनीति के तहत कार्य कर रही हैं उसमें वह कहीं ना कहीं कामयाब होती भी दिखाई दे रही हैं जिसका ताजा उदाहरण यह है कि इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने के बाद अब एक और बड़ा चेहरा भी बसपा का दामन थाम सकता है।
यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉक्टर शफीक उररहमान बर्क़ ने बसपा सुप्रीमो मायावती की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि मायावती एक शख्सियत हैं और देश को उनकी जरूरत है वह काबिले तारीफ लीडर हैं और बतौर मुस्लिम मै  उनको सपोर्ट करता हूं।
बसपा सुप्रीमो की तारीफ करते हुए सपा सांसद डॉक्टर शफीक उर रहमान ने एक बार फिर से सियासत को तेज कर दिया है और माना जा रहा है कि वह समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे हैं और जल्दी ही बसपा नेताओं से उनकी मुलाकात संभव है और वह बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने का इरादा कर चुके हैं?
ऐसे में यदि सपा सांसद डॉ शफीक उर रहमान बहुजन समाज पार्टी में शामिल होते हैं तो यह उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका होगा और इससे बहुजन समाज पार्टी को यूपी में बहुत ज्यादा मजबूती मिलने के आसार हैं.
 काबिले गौर है कि डॉक्टर शफीक उर रहमान पहले बहुजन समाज पार्टी में ही थे और 2009 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनावी मैदान में किस्मत आजमाई थी जिसमें उनको कामयाबी भी मिली थी।

Post a Comment

0 Comments

देश