देवबंद: गांव गोपाली में तीन दिन पूर्व प्रशासन द्वारा तालाब की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया था। हालांकि अवैध कब्जे को हटाए जाने से पूर्व भाकियू तोमर गुट ने खासा विरोध किया था। मंगलवार को भाकियू के पदाधिकारियों द्वारा मामले का एसडीएम के नेतृत्व में निबटारा करा गया।
एसडीएम संजीव कुमार ने दोनों पक्षों के साथ बैठकर पूरे मामले का संज्ञान लिया और मामले का आपसी सहमति से निबटारा करा दिया। इस दौरान भाकियू तोमर के डा. पंजाब सिंह,सुशील, हाजी अब्बास अली,आजाद सिंह, खलील प्रधान, सौरभ त्यागी, मंसूर आलम, बाबर अली, हाजी मुजीबुल हसन, इकराम नेगी और ईसा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments