सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन।

देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें बालिका दिवस मनाए जाने तथा लोगों के बीच पहुंच कर उन्हें बेटियों के प्रति जागरुक करने का आह्वान किया गया। 
सोमवार को आयोजित संगोष्ठी में सीएचसी अधीक्षक डॉ. अजय त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा कि 24 जनवरी को बालिका दिवस मनाया जाएगा। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी टीमें लोगों के बीच जाकर बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के सामाजिक भेदभाव और शोषण को समाज से पूरी तरह हटाए जाने को लेकर लोगों को जागरुक करेंगी। कहा कि लड़कियों के लिए जरुरी है कि वे सशक्त हों, जीवन में अपने उचित अधिकार और सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए घरेलू हिंसा, बाल विवाह रोकथाम एक्ट, दहेज रोकथाम आदि कानूनों से उनका अवगत होना बेहद जरुरी है। इसमें मोती लाल, देवेंद्र कुमार, ममता त्यागी, अजब सिंह, भूप सिंह, अरुण आनंद आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश