देवबंद पुलिस ने बरेली से सहारनपुर आकर चरस की तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।

देवबंद: नशे के काले कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने अंतर्राज्य स्तर पर चरस की तस्करी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 450 ग्राम चरस भी बरामद की है।
सोमवार की मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चरस की तस्करी करने वाले जनपद बरेली के बेहरा फरीदपुर निवासी अशफाक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 450 ग्राम चरस भी बरामद की है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी अंतर्राज्य स्तर पर चरस की तस्करी करता है। वह तस्करी करने के लिए ही बरेली से सहारनपुर आया था। आरोपी के खिलाफ देवबंद थाने में पहले ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। कुछ दिन पूर्व पुलिस ने छापेमारी करते हुए उसके साथियों को गिरफ्तार किया था जबकि वह फरार हो गया था। तब से ही पुलिस उसे ट्रेस कर रही थी। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश