बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास और फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की छापेमारी से हड़कंप, दर्जन भर से अधिक गाड़ियों में पहुंची आयकर विभाग की टीमें।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर दर्जन भर से अधिक गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे और वहां पर उन्होंने छापेमारी करते हुए जांच पड़ताल की।
 बताया जाता है कि आयकर विभाग की टीमें हरियाणा और दिल्ली से आई हैं जिन्होंने बसपा सांसद के आवास के अलावा उनकी हरोड़ा स्थित फैक्ट्री और ऑफिस पर भी छापे की कार्रवाई की। सुबह 11 बजे के करीब आयकर विभाग की टीमे दर्जन भर से अधिक गाड़ियों में सहारनपुर पहुंची और वहां पर उन्होंने सांसद के आवास पर छापेमारी की इस दौरान हुई अचानक छापे की कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप भी मचा रहा। सांसद हाजी फजलुर्रहमान के आवास पर आयकर विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान आईटीबीपी के कई जवान भी तैनात रहे।
बसपा सांसद फजलुर्रहमान के सहारनपुर स्थित दो आवासों व हरोड़ा स्थित मीट फैक्ट्री के अलावा बरथा कोरसी स्थित स्टोन क्रेशर, लिंक रोड स्थित खनन से जुड़े कार्यालय और पंजाब स्थित मीट फैक्ट्री पर इनकम टैक्स की टीमों ने एक साथ रेड की है। ईडी के कुछ अफसर भी जांच में शामिल बताए जा रहे हैं। टीमों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों को दिल्ली से ही भेजा गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को कार्रवाई से दूर रखा गया है। प्रत्येक प्रतिष्ठआन पर 15-15 अफसरों की टीमें सर्च कर रही हैं। इस मामले में अभी तक विभाग या सांसद की ओर से कोई वक्तव्य नहीं आया है। सहारनपुर पूलिस पूरे मामले पर खामोश है।

Post a Comment

0 Comments

देश