छात्रों पर फायरिंग के आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद, दहेज हत्या में वांछित दंपती गिरफ्तार।

देवबंद: भायला इंटर कॉलेज के पास दो छात्रों पर फायरिंग करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। आरोपी को वापस जेल भेज दिया गया है। 

विगत 17 दिसंबर को कुछ युवकों ने भायला खुर्द गांव निवासी सिद्धार्थ व उसके दोस्त आदित्य पर फायरिंग की थी। जिसमें दोनों गोली लगने से घायल हो गए थे। मामले में सिद्धार्थ के पिता प्रमोद कुमार ने छह नामजद सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुरड़ी गांव निवासी आयुष को गिरफ्तार किया था। जिसे जेल भेज दिया गया था। इंस्पेक्टर एचएन सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेते हुए उसकी निशानदेही पर भायला रजवाहे की पटरी के पास से घटना में इस्तेमाल तमंचा व एक कारतूस बरामद किया है।

उधर, दहेज हत्या के मामले में वांछिच चल रहे दंपती को देवबंद पुलिस ने जडौदा जट्ट गांव के समीप मंदिर के सामने से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक करीब एक माह पूर्व विवाहिता की हत्या के मामले में जडौटा जट्ट गांव निवासी मुल्कराज उर्फ छोटा तथा उसकी पत्नी रुबी फरार चल रहे थे। जिनके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज थी। दोनों को जेल भेज दिया गया है। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश