सरकारी अस्पताल में शिविर लगाकर बनाए गए आयुष्मान कार्ड।

देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क शिविर लगाकर पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, इस दौरान आयुष्मान कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन भी किए गए।

मंगलवार को रेलवे रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कैंप के संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल अधीक्षक डॉ. अजय कुमार त्यागी ने बताया कि शिविर में पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 200 लोग आयुष्मान कार्ड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं, जिसमें पात्रों के आयुष्मान कार्ड की कार्रवाई पूरी की जा रही है। इस दौरान मोतीलाल, देवेंद्र कुमार, आयुष्मान मित्र संदीप सैनी, भाजपा नगर उपाध्यक्ष राजेश अनेजा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश