आगामी निकाय चुनाव से लेकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक राजनीतिक पार्टियों द्वारा सियासी रणनीति बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसी के तहत आज भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
काबिले गौर है कि कुछ वक्त पहले यूपी में 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने समाजवादी पार्टी की हिमायत की थी जिसके बाद से 2 सीटों पर सपा को शानदार तरीके से कामयाबी मिली और खास तौर पर खतौली विधानसभा उपचुनाव में भीम आर्मी प्रमुख की चुनाव में काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर इस संबंध में एक ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्षी एकजुटता की बात कही.जाहिर है समाजवादी पार्टी जहां दलित वोटों में सेंधमारी की कोशिश में है तो वही भीम आर्मी /आजाद समाज पार्टी भी यूपी में खुद को मजबूत करने में लगी है. अब चंद्रशेखर और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यह मुलाकात आगामी दिनों में क्या सियासी असर दिखाएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
0 Comments