संगत ने हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व।

देवबंद: गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में लोहड़ी व मकर सक्रांति का पर्व श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।
संगत को सम्बोधित करते हुए ज्ञानी गुरदयाल सिंह ने कहा कि लोहड़ी पर्व उमंग व उत्साह का पर्व है। पूरी दुनिया में जहां जहां पंजाबी बसते है वहां इस दिन विशेष आयोजन किए जाते है। उन्होंने संगत को लोहड़ी से सम्बंधित दूल्हा भट्टी व सुंदरी मुंदरी प्रसंग भी सुनाया। 
गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत को लोहड़ी व मकर संक्राति की बधाई दी। संगत ने वाहेगुरू जी से सुख समृद्धि व शांति की अरदास की। कीर्तन उपरांत लोहड़ी जलाकर मूंगफली, रेवड़ी व मकी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, सतीश गिरधर, बलदीप सिंह, हर्ष भारती, अजय निझारा, सन्नी सेठी, सिमरनजीत सिंह, अमृत सिंह, मोहित भारती, विपिन नारंग, प्रवेश मोंगा आदि मौजूद थे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश