बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन दलों को दिया बड़ा झटका जो करना चाहते थे गठबंधन, अकेले दम पर क्या बसपा की राह होगी आसान?

(शिब्ली रामपुरी)
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने एक दिन पूर्व अपने जन्मदिन के मौके पर एक बड़ा ऐलान करके उन विपक्षी दलों को झटका दिया कि जो बसपा के साथ निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव तक गठबंधन करने के ख्वाहिशमंद हैं.
 बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि कोई भी चुनाव किसी भी पार्टी के साथ मिलकर नहीं लड़ेगी बल्कि खुद के दम पर बसपा चुनावी मैदान में उतरेगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती काफी समय से ऐसे प्रयास कर रही हैं कि जिससे बहुजन समाज पार्टी का खोया हुआ जनाधार वापस आ सके और बसपा का जो वोट बैंक है वह एक बार फिर से बसपा की झोली में आ जाए तथा साथ में मुस्लिमों का वोट भी बसपा को निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में मिल सके।
बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है और ऐसा करके क्या बसपा की राह आसान रहने वाली है?

दरअसल बसपा सुप्रीमो मायावती के किसी भी पार्टी से चुनाव में गठबंधन न करने की घोषणा से साफ पता चलता है कि बसपा ने अभी तक जिन दलों के साथ चुनाव में गठबंधन किया वहां से बसपा को कोई खास फायदा नहीं हुआ इसी से सबक लेते हुए अब बहुजन समाज पार्टी निकाय चुनाव से लेकर हर चुनाव बल्कि लोकसभा चुनाव 2024 में भी खुद के दम पर चुनावी मैदान में उतरने का मन बना चुकी है और इरादे मायावती ने जाहिर भी कर दिए हैं. बसपा सुप्रीमो की इस घोषणा से किसी को कोई ख़ास हैरत नहीं हुई होगी लेकिन इतना जरूर है कि जिन दलों ने बसपा से गठबंधन करने के ख्वाब देख रखे थे उनको एक बड़ा झटका जरूर लगा है।

Post a Comment

0 Comments

देश