देवबंद: अवैध खनन करते जेसीबी को तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व टीम ने पकड़ लिया, जबकि ट्रैक्टर ट्राली को लेकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
तहसीलदार देवबन्द ने अवैध मिट्ट खान की सूचना के आधार पर राजस्व टीम द्वारा कार्यवाही की गई। ग्राम नूनाबडी में एक खेत में मौक पर जेसीबी खनन करती पायी गई। साथ ही मौके पर मिट्टी से लदी ट्रैक्टर ट्राली भी थी। राजस्व टीम को देखकर सभी वाहन वहां से भागने लगे। जेसीबी को आधा किमी० पीछा करके पकड़ा गया। लेकिन मिट्टी से लदी दो ट्रैक्टर ट्राली भागने में सफल रही।
जेसीबी को चौकी प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया है। अवैध खनन के विरूद्ध विधिवत कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई हैं।
तहसीलदार ने बताया कि अवैध खनन की शिकायते पिछले कुछ दिनो से प्राप्त हो रही थी। जिसके संबंध में ये कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा के साथ लेखपाल गोविन्द गुप्ता, राजीव तोमर, अश्वनी गर्ग, दीपक कुमार नवीन वर्मा व महफूज, सत्यवान तथा दीपक शामिल थे।
तहसीलदार देवबन्द ने बताया कि अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही के लिए 3 अलग-अलग राजस्व टीम बनाई गयी है। जो प्राप्त सूचना के आधार पर निरन्तर कार्यवाही करेगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments