हल्द्वानी पहुंचकर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल करेगा पीड़ित लोगों से मुलाकात।

लखनऊ: (शिब्ली रामपुरी) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर 4 जनवरी को समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण की जद में आ रहे परिवारों के लोगों से मुलाकात करेगा।
 समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर बनाए गए प्रतिनिधिमंडल में 10 नेताओं को शामिल किया गया है जिनमें सांसद एसटी हसन. विधायक अताउर रहमान. पूर्व सांसद वीरपाल सिंह.प्रदेश सपा प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीकी.प्रदेश महासचिव शोएब अहमद. प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश परिहार समेत कई लोग शामिल हैं।
 समाजवादी पार्टी का ये प्रतिनिधिमंडल अतिक्रमण की जद में आ रहे हैं परिवारों के लोगों से मुलाकात कर वहां की रिपोर्ट प्रदेश कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।

Post a Comment

0 Comments

देश