देवबंद: स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे स्वच्छ विरासत कार्यक्रम के तहत गुरुवार को नगरपालिका की सफाई टीम ने स्वच्छता अभियान चलाया।
विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई का कार्य करते हुए लोगों से अभियान में सहयोग मांगा गया। सफाई एवं स्वास्थ्य लिपिक बिरला सूद के नेतृत्व नगरपालिका सफाई कर्मियों ने मां बाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण, मेला गेट, मेला मैदान, शहीद स्मारक आदि पर सफाई कार्य किया। मेला मैदान में गोबर व गंदगी आदि डालने वालों को मौके पर बुलाकर हिदायत दी गई। मंदिर परिसर स्थित सरोवर में पड़े कूड़े कचरे को बाहर निकाल पानी को स्वच्छ किया गया। इसके अलावा टीम ने
आबादी क्षेत्र में स्थित हाइवे दोनों किनारों की सफाई की। शिक्षक नगर में सफाई अभियान चलाया गया। लोगों से आह्वान किया गया कि वह अपना कचरा पालिका की कूड़ा गाड़ी में ही डालें। इस मौके पर कर अधीक्षक चंद्रिका प्रसाद,
सफाई नायक देवानंद, नरेंद्र, मसरूर, देवेंद्र, उपेंद्र वर्मा, धन्ना शरण, संतरपाल, कफील, सुनील, दीपक चंचल आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments