नहीं रहे नदीम इंजीनियर के पिता और मशहूर ठेकेदार अब्दुल हमीद खान, नमाज़ ए जनाजा कल सुबह होगी।

देवबंद: नदीम खान इंजीनियर के वालिद और मशहूर ठेकेदार मोहम्मद अब्दुल हमीद खां का इंतकाल हो गया है, उनकी उम्र लगभग 85 साल थी वे कुछ सालों से बीमार चल रहे थे।
उनके निधन की खबर पर उनके घर पर रिश्तेदारों एवं मिलने वालों का तागा लग गया।
मरहूम की नमाज ए जनाजा कल सुबह 9:30 बजे दारूल उलूम देवबंद में अदा की जायेगी। और तदफीन शाहविलायत कब्रिस्तान में होगी।
उनके निधन पर डा.नवाज देवबंदी, वरिष्ठ पत्रकार मा.मुमताज अहमद, पूर्व विधायक माविया अली, पूर्व चेयरमैन इनाम कुरैशी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र सिंघल, गौरव सिंघल, अनीस चाय वालें, पत्रकार असद सिद्दीकी, अब्दुल वहाब, नसीर कुरैशी, मुल्ला फुरकान कुरैशी, मशरूर ठेकेदार, अरशद सिद्दीकी, अब्दुल कादिर खां, नरेश भटनागर, वाजिद कुरैशी, महबूब हसन, समी कुरैशी, गौरव, रिजवान रिजू, मोहित शर्मा आदि ने दुख जताया।

समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश