बजरंग दल नेता विकास त्यागी की माता का निधन, गांव पहुंच कर राज्यमंत्री समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।

देवबंद: बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी की माता बाला देवी का ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया। वह 68 वर्ष की थीं। बास्तम गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

राज्यमंत्री समेत भाजपा विधायक व नेताओं ने गांव पहुंच निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। संसदीय औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसंवत सिंह सैनी, रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम, भाजपा पश्चिम प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शिवराज
सिंह रोड, भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संयोजक श्यामवीर त्यागी, साहब सिंह पुंडीर, बजरंग दल के प्रांतीय सुरक्षा प्रमुख कपिल मोहड़ा, विभाग संचालक मोंकित राणा, भाजपा जिला मंत्री पंकज त्यागी, कुलदीप सैनी आदि ने बास्तम गांव में बजरंग दल नेता विकास त्यागी और उनके परिवार के बीच पहुंच सांत्वना प्रकट की। इनके अलावा बड़ी संख्या में बजरंग दल समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने भी बास्तम गांव पहुंच निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश