श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा, बोले जातियों को छोड़ कर सनातनी बनें।

देवबंद: ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज की भिक्षा यात्रा मंगलवार को नगर के श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची। मंदिर में उन्होंने सभी से जातपात से ऊपर उठकर सनातनी होने की भिक्षा मांगी। इस दौरान महाराज का अभिनंदन किया गया।

देवीकुंड रोड स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपांकर महाराज ने कहा कि वह यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर पहुंच झोली फैला कर भिक्षा मांग रहे हैं। यह भिक्षा जातियों को छोड़ सनातनी होने और नशा छोड़ अपनी जिंदगी से नाता जोडऩे की भिक्षा है। देश को मजबूत बनाने की भिक्षा है। कहा कि उनकी यह यात्रा मानव कल्याण
और सनातन धर्म के लिए है। क्योंकि सनातन धर्म का इतिहास गौरवशाली रहा है। इसलिए हम सबको एक हिंदू, एक सनातन और एक देश को अपनाना होगा। इस दौरान मंदिर कमेटी की ओर से स्वामी दीपांकर महाराज का पटका पहना कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी अध्यक्ष सचिन कुमार, नितिन गुप्ता, विपिन भारतीय, सोनू कुमार, अरविंद, शिवम और रोहित आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश