गलत न्यूज़ चलाकर फैलाकर आप पैसा तो कमा सकते हैं मगर आपका स्तर गिर जाएगा, मीडिया के दृष्टिकोण को लेकर हल्द्वानी के लोग जता रहे नाराज़गी।

(शिब्ली रामपुरी)
उत्तराखंड के हल्द्वानी मामले में जहां सुप्रीम कोर्ट का आभार वहां के लोग व्यक्त कर रहे हैं वहीं मीडिया को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है और कई मीडिया चैनल जब फैसला आने के बाद हल्द्वानी पहुंचे तो वहां पर लोगों ने उनसे यही कहा कि तुम्हारा ज़मीर कहां गया? क्यों हमारे खिलाफ आपने खबरों को गलत तरीके से दिखाकर हमको खलनायक बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी?

गलत तरीके से खबरों को दिखाकर आप पैसा तो ज़रूर कमा सकते हैं लेकिन आपका स्तर जरूर गिर जाएगा और गिरता जा रहा है. ये वो बातें हैं जो हल्द्वानी में सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद कुछ ऐसे टीवी चैनलों के पत्रकारों से वहां के लोगों ने कही जिन पर उनको विश्वास है और कई टीवी चैनलों के पत्रकारों से तो वहां के लोगों ने बात तक करने से इंकार कर दिया।
काबिले गौर हो कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में अतिक्रमण की जद में आ रहे लोगों के मकानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 7 फरवरी की तारीख निर्धारित करते हुए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जब वहां पर मीडिया के लोग पहुंचे और उन्होंने वहां के लोगों से बात करनी चाही तो हल्द्वानी के लोगों ने कई मशहूर टीवी चैनलों के पत्रकारों को कहा अरे भाई आपने तो हमको खलनायक ही बना दिया था अब हमसे क्या बात करना चाहते हो।
हल्द्वानी के लोगों ने उन टीवी चैनलों के पत्रकारों से बात की कि जिन्होंने वहां की सही रिपोर्टिंग करके सही जानकारी देश की जनता के सामने रखी थी और उनसे बात करते हुए लोगों की नाराजगी मीडिया पर जमकर सामने आई लोगों ने कहा कि हमें न जाने क्या-क्या बताया गया क्या क्या हमारे बारे में कहा गया आखिर मीडिया का ऐसा दृष्टिकोण क्यों होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह मामला सबके सामने था और हल्द्वानी तो वह जगह है कि जहां पर हमेशा से सभी धर्मों के लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते आए हैं और यह सिलसिला हमेशा इसी तरह से जारी रहेगा लेकिन एक समुदाय को जिस तरह से निशाने पर लेते हुए मीडिया ने प्रोपेगेंडा के तहत न्यूज़ दिखाई और चलाई वह बहुत अफसोसनाक बात है.
मीडिया को इस बारे में सोचने की जरूरत है।

हल्द्वानी के लोगों का साफ कहना था कि मीडिया के कुछ चैनलों और पत्रकारों से हमें भले ही नाउम्मीदी है कि वह हमें सही तरह से नहीं दिखा सके हमारी बात को हकीकत के साथ जनता के सामने नहीं रख सके लेकिन हमें देश की अदालत पर पूरा भरोसा है कि वहां से हमें इंसाफ मिलेगा। हल्द्वानी के लोगों द्वारा मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश