देवबंद: शुक्रवार की रात्रि देवबंद शाखा गंग नहर रास्तम-भन्हेडा के जंगल में क्षतिग्रस्त होने के कारण सैकड़ों किसानों की लाखों रुपए की फसल बर्बाद हो गई है।
बजरंग दल के प्रांत से विकास त्यागी ने कहा है कि देवबंद शाखा नहर इसी स्थान पर बार-बार क्षतिग्रस्त होती है। जिसके संबंध में मैंने स्वयं शासन को अवगत कराते हुए उक्त स्थान को पक्का कराए जाने के लिए सिंचाई विभाग से जून 2021 को 170.85 लाख की धनराशि आवंटित कराई थी। जिस पर कार्य भी शुरू हो गया था किंतु खेद का विषय है की विभाग की उदासीनता और विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण उक्त निर्माण कार्य अभी तक भी अधर में लटका आया हुआ था। यदि समय रहते इसे पूरा कर लिया गया होता तो आज यह नहर फिर से क्षतिग्रस्त न होती। ओर इसका खामियाजा किसानों को भुगतना ना पड़ता है। प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा है कि पूरे प्रकरणों को शासन व प्रशासन को भी अवगत कराऊगा और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी कर आऊंगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments