भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमले से कार्यकर्ताओं में रोष, आजाद समाज पार्टी कार्यकर्ताओं की सीएम को ज्ञापन भेजकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

देवबंद: आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर और भीम आर्मी के नेताओं पर खतौली में हुए हमले से कार्यकर्ताओं में रोष है। शनिवार को कार्यकर्ताओं ने हमले के विरोध मं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।

शनिवार को आसपा एवं भीम आर्मी कार्यकर्ता खंड विकास कार्यालय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंच और सीएम को संबोधित ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा। कहा कि 20 जनवरी को मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव स्थित रविदास आश्रम में कार्यक्रम था। जिसमें पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद और रालोद विधायक मदन भैया समेत अन्य नेता मौजूद थे। आरोप लगाया कि इस दौरान वहां जातिवादी मानसिकता के कुछ असामाजिक तत्वों ने पार्टी नेताओं पर जानलेवा हमला किया। कई गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ भी की। पुलिस मूकदर्शक बने तमाशा देखती रही। इस तरह की घटनाओं को बहुजन समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। ज्ञापन में आरोपितों की गिरफ्तारी कर उन पर रासुका लगाने, लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई। इस दौरान भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष शौर्य आंबेडकर, शमशाद मलिक एड., मंडल अध्यक्ष रजनीश गौतम, विधानसभा अध्यक्ष रविकांत गौतम, डा. नरेंद्र लांबा, अक्षय, साजिद अंसारी, अजीत सिंह समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश