बजाज शुगर मिल पर 12वें दिन भी जारी रहा भाकियू किसान सेना का धरना।

देवबंद: भाकियू किसान सेना के प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी के नेतृत्व में बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर बजाज मिल गांगनौली नागल पर शुक्रवार को 12वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा।
पिछले वर्ष के गन्ना के भुगतान की मांग को लेकर 2 जनवरी से कड़ाके की ठंड में किसानों का ये धरना जारी है। शुक्रवार को सभी पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर 16 जनवरी को होने वाली किसान महापंचायत के लिए बजाज मिल पर मीटिंग रखी, जिसमें किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार शामिल होंगे। 

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राहुल खारी ने कहा कि बजाज मिल पर धरना किसान सेना का तब तक चलता रहेगा जब तक किसानों का पिछले वर्ष का पूर्ण रूप से गन्ना भुगतान नहीं कर दिया जाता, इस बार किसान सेना का धरना तभी समाप्त होगा जब किसानों के पिछले वर्ष के गन्ने का भुगतान कर दिया जाएगा जब तक किसानों का भुगतान नहीं अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि जब तक भुगतान नहीं घर वापसी नहीं होगी। जब तक किसानों के खाते में उनका भुगतान नहीं किया जाएगा तब तक किसान सेना के पदाधिकारी ऐसे ही अपना घर बार छोड़कर दिन रात मिल के बाहर ही बैठे रहेगे।
धरने मे मौजूद रहे किसान सेना के पदाधिकारी राहुल खारी,  प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश, शिव कुमार चौहान - जिला अध्यक्ष सहारनपुर, मोहम्मद मुरसलीन जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर, कल्लू त्यागी - युवा प्रदेश संगठन मंत्री, परवेज मलिक युवा प्रदेश प्रभारी, सावन कुमार - जिला उपाध्यक्ष, अरशद त्यागी - तहसील उपाध्यक्ष, नवाब अली - ब्लॉक अध्यक्ष देवबंद, मुस्तकीम ख्वाजा- जिला उपाध्यक्ष, आदेश खारी युवा प्रदेश महासचिव, मोहम्मद अनीस नगर अध्यक्ष देवबंद, आदित्य चौधरी गांगनौली, मनीष चौधरी आमकी, अंकुर कुमार जैनपुर आदि अन्य सभी साथी उपस्थित रहे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश