देवबंद ने HDFC बैंक के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्त का दान।

देवबंद: एचडीएफसी बैंक के तत्वावधान में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बैंककर्मियों समेत 50 लोगों ने रक्तदान किया।

मंगलौर पुलिस चौकी के निकट स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में आयोजित शिविर उद्घाटन ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने फीता काटकर किया।
उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। आपका रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। इससे शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है।

शिविर में एचडीएफसी व पंजाब नेशनल बैंक की शाखाओं के कर्मचारियों समेत करीब 50 लोगों ने रक्तदान किया, जिन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बैंक मैनेजर आशीष आहूजा व विनय श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में एकत्र रक्त जिला अस्पताल के ब्लक बैंक में भेजा जाएगा। इस दौरान विजय सिंह, सौरभ गुप्ता, गौरव कुमार, अभिषेक गुप्ता, अभिनव जिंदल, परवेज अली, शिवम व मोहित गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश