देवबंद: नगर निकाय चुनाव की आरक्षण सूची की प्रतीक्षा कर रहे लोग सोमवार की शाम लखनऊ से सूची जारी होने के बाद अपने उम्मीदवार की हार जीत के आंकड़े फिट करने में लग गए हैं वहीं उम्मीदवारों ने भी देवबंद पालिकाध्यक्ष पद अनारक्षित होने से खुशी जताई। क्योंकि अब सभी उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमाई कर सकते हैं। इसलिए अब सभी को चुनाव की अधिसूचना जारी होने का इंतजार है।
देवबंद सामान्य सीट होने के बाद यहां उम्मीदवार गदगद नजर आ रहे हैं क्योंकि पिछली बार यह सीट पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थी जिसके चलते कई उम्मीदवारों को मौका नहीं मिल पाया था लेकिन इस बार पालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है जिसे सामान्य सीट की घोषणा ने और बड़ कर दिया।
सोमवार की शाम जैसे ही लखनऊ से सूची जारी हुई यहां उम्मीदवारों की बैठकों पर खुशी का माहौल देखने को मिला। देवबंद में पूर्व विधायक माविया अली और वर्तमान चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी का खेमा मजबूत समझा जाता है, वही बीजेपी भी इस बार पूरी ताकत के साथ देवबंद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष चुनाव में हिस्सा लेगी।
हालांकि फिलहाल दावेदारों की फेहरिस्त काफी लंबी है और समय से पहले कुछ नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इस बार जहां चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी खुद चुनाव न लड़कर उनके बेटे जमालुद्दीन अंसारी किस्मत आजमा आएंगे वहीं चर्चा ऐसी है कि पूर्व विधायक भी खुद इलेक्शन नहीं लड़ेंगे बल्कि उनकी पत्नी और पूर्व चेयरपर्सन जहीर फातमा मैदान में आएगी, इसके अलावा बीजेपी से व्यापारी नेता मनोज सिंघल, डॉक्टर कमरूजमा कुरैशी, विनय कुमार काका, राजकिशोर गुप्ता सहित आधा दर्जन प्रमुख उम्मीदवार हैं, वहीं कांग्रेस भी दांव चल रही है और ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन से भी कई दावेदार सामने आ रहे हैं। इनके अलावा कई महिलाएं और समाजसेवी इस बार चुनाव मैदान में आने की तैयारी में लगे हुए हैं।
ये है जिले की सभी निकाय सीटों की आरक्षण।
बता दें कि सहारनपुर जनपद में नगर निगम समेत 12 निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण सोमवार को घोषित हुआ है। नगर निगम सहारनपुर में मेयर का पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है। गत चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए यह पद आरक्षित किया गया था।
जिले की चार नगर पालिकाओं में से नकुड़ व सरसावा नगर पालिका अध्यक्ष पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ है। गंगोह और देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष पद अनारक्षित रहेगा। सात नगर पंचायतों में से छुटमलपुर, नानौता, अंबेहटा, बेहट, रामपुर मनिहारान में अध्यक्ष पद अनारक्षित रखे गए है। तीतरो नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछडा वर्ग महिला और चिलकाना नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
समीर चौधरी।
0 Comments