दिल्ली पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की पीएम मोदी से मुलाकात, हाल ही में आए उपचुनाव के नतीजे और आगामी निकाय चुनाव को लेकर भी हुई बातचीत।

(शिब्ली रामपुरी)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.इस दौरान काफी देर तक दोनों नेताओं के बीच चुनाव से जुड़े कुछ मुद्दों पर बातचीत भी हुई.
लखनऊ से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हुए दिल्ली पहुंचने के बाद वह सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे जहां पर उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर उनको इन्वेस्टर समिट में आने के लिए आमंत्रित किया. बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात में उत्तर प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का अपडेट भी सीएम ने पीएम मोदी को दिया.
 हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ की यह प्रधानमंत्री मोदी से पहली मुलाकात है और माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर भी प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ के बीच चर्चा हुई है.

Post a Comment

0 Comments

देश