देवबंद: कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु गरीब व असहाय लोगों को शासन द्वारा गर्म कम्बलों का वितरण किया गया। इस दौरान पीडब्लूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि सरकार सबका साथ सबका विकास लक्ष्य पर कार्य कर रही है।
शनिवार को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पर कम्बल वितरण कार्यक्रम में बोलते हुए राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि असहाय व जरूरतमंद लोगों की सेवा बहोत बड़ा पुण्य कार्य है। कहा कि प्रदेश एवं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं से जनता लाभांवित हो रही है। बिना भेदभाव सभी योजनाओं का क्रियांवयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों गर्म कम्बलों का वितरण किया गया। इस दौरान एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी, भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग, राम मोहन सैनी, राजेश अनेजा, अभिषेक त्यागी, विनय काका आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments