रेलवे विद्युत लाइन से टच होकर अचानक धू-धू कर जल उठा ट्रक, फायर बिग्रेड की टीमें लगातार आग पर काबू करने के प्रयास में जुटी, यातायात के साथ ट्रेनों का आवागमन भी हुआ प्रभावित।

देवबंद: रेलवे फाटक से गुजरते समय रेलवे की विद्युत लाइन से टकराए टायरों से भरे ट्रक में अचानक भयंकर आग लग गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।आग के कारण जहां घंटो यातायात बाधित रहा वही रेलवे टीम ने रेलवे विद्युत लाइन को ठीक किया।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 1:00 बजे जामिया तिब्बिया देवबंद की ओर से कासिमपुरा फाटक से गुजरते समय पुराने टायर से भरे 18 टायरे ट्रक (घोड़े) के रेलवे की विद्युत लाइन से टच होने के कारण उस में आग लग गई, कुछ आगे चलने पर जैसे ही ड्राइवर को आग लगने की जानकारी हुई तो तत्काल उसने ट्रक के अगले हिस्से को अलग कर दिया, जिस के बाद वह अगला हिस्सा लेकर मौके फरार हो गया, इस दौरान ट्रक में भरे पूराने टायरों में धू-धू कर आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।
सूचना पर मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची, विभाग की कई गाड़ियां ने घंटो की मुशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 
वही रेलवे विद्युत टीम ने रेलवे की विद्युत लाइन को ठीक किया, आग इतनी भयंकर थी कि घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। जहां आग लगने के कारण बाईपास रोड पर यातायात बाधित रहा वही कुछ समय के लिए ट्रेनों को भी दोनों तरफ के स्टेशनों पर रोका गया। ट्रक में लगी आग के कारण मौके पर भारी भीड़ पहुंच गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि आग के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया, ट्रक किसका है, कहां से कहां जा रहा था और कौन इस का ड्राइवर है उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। बताया कि अभी सामने आया है कि गाड़ी राजस्थान के नंबर की है।
ट्रक में भरे टायरों में अचानक लगी भयंकर आग से पूरे क्षेत्र में धुआं धुआं हो गया, जिसके चलते लोगों में आग को लेकर चर्चा होने लगी और काफी संख्या में नगर और देहात लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश