दून हिल्स इंस्टीट्यूट देवबंद के छात्र ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल।

देवबंद: दून हिल्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्र अनिकेत कुमार ने अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। महाविद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र को पुरस्कृत किया है।

महाविद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि महाराज सिंह डिग्री कालेज सहारनपुर में हुई करांटे प्रतियोगिता में अनिकेत ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर माँ शाकंभरी विश्वविद्यालय की टीम में जगह बनाई है। यह टीम बिलासपुर में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी। डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने अनिकेत को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश