देवबंद: आयुष्मान भारत दिवस के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कैंप का आयोजन हुआ। इसमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शुक्रवार को एचएवी इंटर कॉलेज के समीप लगाए गए कैंप का उदघाटन करते हुए भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए यह योजना चलाई है। जिसके अंतर्गत पांच लाख रूपये तक के इलाज की निशुल्क व्यवस्था की गई है। कहा कि सरकार का लक्ष्य गरीब लोगों को भी अच्छे अस्पतालों में बेहतर उपचार दिलाना है। इस मौके पर नगर मंत्री राममोहन सैनी, राजेश अनेजा, चांद मियां, राजपाल सिंह, राहुल वाल्मीकि, अविनाश, हर्ष व मोहन सैनी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments