देवबंद: कॉलेज गई इंटरमीडिएट की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लापता।

देवबंद:  कॉलेज गई इंटरमीडिएट की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात युवक के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  
रेलवे रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बेटी स्टेट हाईवे स्थित एक कॉलेज में इंटर की छात्रा है। दो दिन पूर्व वह घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी। लेकिन वापस नहीं लौटा। कॉलेज में पूछताछ की गई तो पता चला कि वह वहां पहुंची ही नहीं। रिश्तेदारों ने भी उसके बारे में जानकारी होने से इंकार कर दिया। पीडित पिता ने तहरीर में अज्ञात युवक पर बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से उसकी सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। इंस्पेक्टर का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। सर्विलांस की मद्द से छात्रा की तलाश की जा रही है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश