देवबंद: शासन के आदेश पर चलाए जा रहे पॉलिथीन जब्ती अभियान के अंतर्गत बुधवार को पालिका टीम ने नगर के विभिन्न बाजारों में चेकिंग अभियान चलाकर भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन जब्त की, साथ ही प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से जुर्माना भी वसूल किया गया।
अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय के निर्देश पर नगर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में पालिका टीम ने एमबीडी चौक, सुभाष चौक, रेती चौक सहित नगर के कई बाजारों में चेकिंग अभियान चलाया और प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों से करीब ₹7500 की वसूली की, इतना ही नहीं बल्कि भारी मात्रा में पॉलिथीन भी जब्त की गई। इस दौरान ईओ धीरेंद्र राय ने कहा कि पॉलिथीन के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments