श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज ने किया प्रदर्शन, नगर में रैली निकाल कर जताया विरोध, पीएम को भेजा ज्ञापन।

देवबंद: जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी को केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में बुधवार को देवबंद के जैन समाज प्रदर्शन करते हुए नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाल विरोध जताया। इस दौरान समाज के पुरुषों और महिलाओं ने पीएम मोदी को ज्ञापन भेज तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल ना बनाने की मांग की।

जैन धर्म के शाश्वत तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में जैन समाज श्री दिगंबर जैन मंदिर जी सरागवाड़ा में एकत्र होकर सरकार के निर्णय का विरोध किया। इस दौरान समाज के लोग एकत्र होकर हलवाई हट्टा, कानूनगोयान, हनुमान चौक ,सर्राफा बाजार, मेन बाजार, अनाज मंडी से होते हुए तहसील कार्यालय पहुंच कर पीएम को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को दिया। 
इस दौरान समाज के लोगोें ने जैन धर्म की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया। जैन समाज के अध्यक्ष सुदेश कुमार जैन ने कहा कि जब अयोध्या, काशी और हरिद्वार धार्मिक तीर्थ स्थली हैं तो जैन धर्म का प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी किस षड्यंत्र के तहत पर्यटन स्थल बनाया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जैन समाज किसी भी सूरत में मनमानी बर्दाश्त नहीं करेगा। मंत्री प्रांशु जैन, कोषाध्यक्ष मुनीष कुमार जैन और प्रवक्ता शुभम जैन ने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र ही अपना निर्णय वापस ना लिया तो जो हमारे साथ है, हम भी उसका ही साथ देंगे।

इस दौरान प्रवीन जैन, विजेंद्र जैन ,अजय जैन, नीरज जैन, सतीश जैन, डॉ डीके जैन, सिद्धांत जैन, रजत जैन, चंदनबाला जैन, सभासद अजय गांधी ,प्रत्यूष जैन, मयंक जैन, हर्षित जैन, अंजू जैन, प्राची जैन, नीतू जैन, संगीता जैन और जैन समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश