देवबंद इलाके में को-ओपरेटिव बैंक में चोरी का प्रयास, गैस कटर से अलमारी काटने की कोशिश, चोरों की तलाश में जुटी पुलिस।

देवबंद: खेड़ामुगल गांव में चोरों ने रात्रि के समय जिला को-ओपरेटिव बैंक की शाखा में घुसकर चोरी का प्रयास किया। इतना ही नहीं चोरों ने गैस कटर से बैंक में रखी एक अलमारी को काटने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए। सवेरे वारदात की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारियों में हडकंप मच गया। 
बुधवार की सुबह शाखा प्रबंधक प्रमोद कुमार बैंक में पहुंचे। भीतर पहुंचने पर उन्हें पिछले हिस्से की दीवार का कुछ हिस्सा टूटा हुआ मिला। सामान भी इधर उधर बिखरा हुआ था। उन्होंने तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना करते हुए शीघ्र घटना के खुलासे का आश्वासन दिया। 
जानकारी होने पर बैंक के डीजीएम प्रवेश राठी और चेयरमैन करुण सिंह भी वहां पहुंचे और घटना की बाबत जानकारी ली। पुलिस के मुताबिक चोर बैंक के पिछले हिस्से की दीवार में सेंधमारी कर भीतर घुसे और उन्होंने गैस कटर से अलमारी को काटने का प्रयास किया। लेकिन इसमें वह सफल नहीं हुए। इंस्पेक्टर का कहना है कि पूरे मामले की जांच शुरु कर दी गई है। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी ली गई। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश