बाबा फकीरादास की सिद्धपीठ पर आयोजित विशाल भंडारे में पहुंचे विधायक ने सरकार पर बोला हमला, कहा इतिहास में आटे चावल पर कभी टैक्स नहीं लगा।

देवबंद: गांव मीरगपुर में बाबा फकीरादास की सिद्धपीठ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड के खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार समेत भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया।

शुक्रवार को भंडारे में शामिल होने के लिए गांव मीरगपुर पहुंचे विधायक उमेश कुमार ने गांव मीरगपुर आकर बाबा फकीरादास का आर्शिवाद प्राप्त करने को अपने लिए सौभाग्य बताया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार पर जमकर निशाने साधे। कहा कि आटे, चावल और दूध जैसी चीजों पर जनता को कभी टैक्स नहीं देना पड़ा लेकिन अब हमें यह समय भी देखना पड़ रहा है। आम आदमी कमर तोड़ मंहगाई से परेशान है और व्यापारियों को जीएसटी ने सता रखा है। 
कहा कि सरकार को बढ़ती मंहगाई पर नियंत्रण करना चाहिए ताकि जनता को राहत मिल सके। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि चीन को हमारे बहादुर फौजियों ने मुंह तोड़ जवाब दिया है। हमारे देश की सीमाएं इतनी कमजोर नहीं कि दुश्मन इसके अंदर घुस जाएं। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सुशील चौधरी, राजेंद्र सिंह, बंटी चौधरी, राहुल चौधरी, रविंद्र चौधरी, पप्पु चौधरी, चिंटू चौधरी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश