घने कोहरे के चलते अनियंत्रित होकर खाई में पलटी गाड़ी, आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल, हायर सेंटर रेफर।

देवबंद: तेरहवीं से लौट रहे लोगों की गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं घायल हो गई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रविवार को नगर के मोहल्ला सराय कहारान निवासी एक परिवार के लोग कोतवाली के गांव नियामतपुर में तेरहवीं और रस्म पगड़ी के कार्यक्रम में शामिल होने को गए थे, बताया जाता है कि देर शाम वापस लौटते समय जैसे ही उनकी टाटा मैजिक गाड़ी गांव भनेडा के निकट पहुंची तो घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर गाड़ी खाई में पलट गई, जिसमें आधा दर्जन महिलाएं घायल हो गई, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से किशन पत्नी नरेंद्र, कुसुम पत्नी श्यामपाल, सुनीता पत्नी गोपाल, केला पत्नी इसम और अनीता पत्नी ब्रहम को गंभीर रूप से घायल होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना के कारणों की जांच की जा रही है, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश