देवबंद: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की "मन की बात" सुनी और पूर्व प्रधानमंत्री के बताए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।
मोहल्ला सराय में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र सिंह सैनी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर प्रकाश डाला और कार्यकर्ताओं से उनके बताए मार्गो पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी की मन की बात भी सुनी।
इस अवसर पर महामंत्री पवन, नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, नगर महामंत्री राम मोहन सैनी, वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश गांगुली, कुलदीप सैनी, अनुज सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments