देवबंद: शेखुल हिंद कॉलोनी में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की बैठक में समाजसेवी शाहनवाज मलिक ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी इमरान मसूद सहित बसपा से निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार को आयोजित बैठक में शाहनवाज मलिक ने बीते दिन नगर पालिका के कर्मचारी के साथ हुए विवाद का जिक्र करते हुए कहा कि बसपा में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न के खिलाफ कोई भी साथ खड़ा नहीं होता। उनके साथ हुए विवाद में किसी भी बसपा नेता ने उनका साथ नहीं दिया। इसी अनदेखी के चलते उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। मलिक ने कहा कि इमरान मसूद सहित अन्य नेताओं पर भाजपा सरकार का इतना भय है कि वह कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर भी खामोश रहते हैं। बैठक में अखलाक मलिक, इस्तेखार, फैसल अंसारी, भूरा मलिक, सईद अहमद, वसीम मलिक, अनवर सलीम आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments