स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के कारण तीन वाहन टकराए, बच्ची और महिलाओं सहित सात घायल, एक व्यक्ति की मौत, हादसे में किसान का भैंसा भी मरा।

देवबंद: सोमवार को स्टेट हाईवे पर घने कोहरे के कारण दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि बच्ची व महिलाओं समेत सात ज़ख्मी हो गए जिन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सोमवार की सुबह करीब 8:30 बजे घने कोहरे के कारण नागल क्षेत्र में गांव खजूरवाला के निकट घने कोहरे कारण स्टेट हाईवे पर कार, भैंसा-बुग्गी एवं टेंपो की टक्कर से एक बच्ची व पांच महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए, जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को नागल सीएचसी भिजवाया। जहां से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी जसप्रीत कार से अपनी पत्नी हरविंदर कौर वह डेढ़ साल की बेटी एकमप्रीत कौर के साथ दिल्ली से वापस देहरादून लौट रहे थे। जैसे ही वे खजूर वाला फ्लाईओवर के निकट पहुंचे तो कोहरे के कारण उनकी कार अनियंत्रित होकर सर्विस रोड की ओर घूम गई। इसी दौरान गांव खजूर वाला निवासी ओमपाल कश्यप अपनी पत्नी कुसुम के साथ भैंसा-बुग्गी से सड़क पर आ रहा था। कार ने भैंसा-बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। कार सड़क पर घिसटते हुए करीब 40 मीटर दूर चली गई। इसी बीच सवारी से भरा एक टेंपो भी दोनों हादसे की चपेट में आ गया और वह भी दूर गड्ढे में पलट गया।
हादसे में कुसुम पत्नी ओमपाल, ओमपाल पुत्र तेलूराम घायल हो गए, जबकि उनके भैंसे की मौके पर मौत हो गई। वही टैंपो सवार उर्मिला पत्नी मनीराम वह उसकी बेटी संजना निवासी खजूरवाला, मैना पत्नी राजकुमार निवासी खजूर और कार सवार हंसविंदर कौर व उसकी बेटी एकमप्रीत कौर निवासी देहरादून घायल हो गए। घटना में टेंपो सवार शहजाद 40 पुत्र गुलाम साबिर निवासी बाजीदपुर थाना नागल की मौके पर ही मौत हो गई। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश