देवबंद: नगर की होनहार बेटी वाणी शर्मा ने मंडल स्तरीय कौशल थॉन प्रतियोगिता में कौशल ब्यूटी थेरेपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया है।
कौशल ब्यूटी थेरेपी में स्वर्ण हासिल कर नगर का नाम रोशन करने वाली वाणी शर्मा नगर की मिश्रा कालोनी निवासी अधिवक्ता प्रदीप शर्मा की पुत्री हैं। उन्होंने बताया कि वाणी का लखनऊ में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इससे पहले वह जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी ब्यूटी थेरेपी में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। बताया कि रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने वाणी को मेडल पहनाकर व प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया है। वाणी की इस सफलता पर अधिवक्ता मनोज सिंघल, सुरेंद्र सिंघल, परमवीर कौशिक, पंकज शर्मा आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments