सपा विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल से हुए रिहा हो गए हैं, गैंगस्टर एक्ट में चित्रकूट जेल में बंद थे विधायक नाहिद हसन, सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर सपा विधायक की जेल से हुई रिहाई हुई है। मुस्कुराते हुए जेल से बाहर निकले सपा विधायक नाहिद हसन का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया, उनके जेल से बाहर निकलते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चलने पर कैराना पुलिस ने सपा विधायक नाहिद हसन को गिरफ्तार कर कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेश कर दिया था। कोर्ट ने विधायक को जमानत न देते हुए मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेज दिया था। पिछले कई माह से विधायक का मुजफ्फरनगर की जेल से चित्रकूट जनपद की जेल के लिए स्थानांतरण कर दिया था। तभी से विधायक चित्रकूट जेल में बंद थे। दो दिन पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधायक के स्वास्थ्य को देखते हुए जमानत देने के आदेश जारी कर दिए थे।
कोर्ट में जमानतियों के प्रपत्र जमा होने के बाद कोर्ट की ओर से चित्रकूट जेल अधीक्षक को विधायक की रिहाई के लिए प्रपत्र जारी कर दिए गए थे। जिसके बाद शनिवार को सुबह उन्हें चित्रकूट जेल से रिहाई मिल गई इसके बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
समीर चौधरी।
0 Comments