देवबंद के स्प्रिंग डेल स्कूल में सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ, विभिन्न स्थानों की 100 टीमें ले रही हैं भाग।

देवबंद: स्टेट हाईवे पर स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को चार दिवसीय सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप में विभिन्न स्थानों से आए करीब 1600 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
स्टेट हाइवे स्थित स्कूल प्रांगण (ग्लोबल नॉलेज पार्क) में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ बसपा नेता इमरान मसूद, दून वैली पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजकिशोर गुप्ता,
बेनिसन स्कूल के प्रबंधक नदीम चौधरी, संस्था के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी, प्रधानाचार्य डा. बहारुल इस्लाम, मलिक मोअज्जम आदि ने मशाल प्रज्जवलित कर किया। 
बसपा नेता इमरान मसूद ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। शिक्षा के साथ ही खेलों को जीवन में
अपनाना चाहिए। खेलों में रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने इन मुकाबलों के आयोजन के लिए साद सिद्दीकी और अहमद सिद्दीकी की सराहना की।
स्कूल चेयरमैन साद सिद्दीकी ने मुकाबलों में हिस्सा लेने पहुंचे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते करते हुए कहा कि देवबंद में सीबीएसई फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है जिसमें पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की 100 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं।
अहमद सिद्दीकी ने दूरदराज से आए फुटबाल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य बहारुल इस्लाम ने बताया कि यह प्रतियोगिता 12 दिसंबर तक चलेगी। 10 आर 11 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल में टीमों का चयन होने के बाद 12 दिसंबर को फाइनल मैच होगा। फुटबॉल चैंपियनशिप में 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में 1600 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश