मोरबी हादसे पर मौलाना महमूद मदनी ने जताया दुख, गुजरात जमीयत को बिना भेदभाव सहायता करने का निर्देश, पीडितों को मुआवजा और दोषियों को कठोर सजा देने की मांग।
देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने गुजरात के मोरबी में हुई पुल दुर्घटना में 135 से अधिक मौतों पर दुख जताया है। साथ ही मदनी ने गुजरात जमीयत की इकाई को निर्देश दिया कि धर्म और समुदाय के भेदभाव के बिना लोगों को राहत और बचाव कार्य में हर संभव सहायता पहुंचाएं।
मौलाना महमूद मदनी ने मृतक के परिवारों के साथ संकट की इस घड़ी में एकजुटता व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इसके साथ ही मदनी ने सरकार से दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिए जाने, घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराए जाने तथा हादसे इसके दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिए जाने की मांग की है। वहीं, संगठन के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने बताया कि जमीयत उलमा के स्वयंसेवक पीडितों की हर संभव मद्द करेंगे। ताकि इस दुखद घटना से प्रभावित लोगों खुद को अकेला न समझें।
रिजवान सलमानी/समीर चौधरी।
0 Comments