बजाज शुगर मिल के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, किसानों के करीब 200 करोड़ का भुगतान न किए जाने के चलते मिल के कई विभाग सील, कुर्की की चेतावनी।

बजाज शुगर मिल के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, किसानों के करीब 200 करोड़ का भुगतान न किए जाने के चलते मिल के कई विभाग सील, कुर्की की चेतावनी।
देवबंद: नागल में स्थित हिंदुस्तान बजाज शुगर मिल पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किसानों का करीब 200 करोड़ का भुगतान न किए जाने के चलते मिल के कई विभागों को सील कर दिया और मिल अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है, मिल अधिकारी के मौके से फरार होने के चलते गिरफ्तारी नहीं हो सकी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रशासन ने मिल के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर जल्दी ही किसानों के बकाया का भुगतान न किया गया तो पूरे मिल को सील करके कुर्की की कार्रवाई की जाएगी और वसूली कर किसानों का भुगतान कराया जायेगा।
बकाया वसूली के खिलाफ प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को एसडीएम संजीव कुमार के नेतृत्व में देवबंद तहसील की राजस्व टीम ने नागल में स्थित हिंदुस्तान बजाज शुगर मिल के खिलाफ बड़ा कदम उठाते हुए किसानों का भुगतान न किए जाने के चलते मिल के कई विभागों को सील कर दिया।
तहसीलदार तपन मिश्रा ने बताया कि देवबन्द तहसील के अन्तर्गत स्थित सबसे बड़ा बजाज शुगर मिल नागल स्थित पर गन्ना विभाग का 196 करोड़ रूपये बकाया है। इस बकाये की वसूली का माँग पत्र तहसील प्रशासन को कुछ समय पूर्व प्राप्त हुआ था, बकाया की वसूली हेतु शुगर मिल को विधिवत् कई बार नोटिस जारी किया गया लेकिन शुगर मिल द्वारा बकाया की रकम का भुगतान नहीं किया। इसके बाद शुगर मिल के अध्याशी हरवेश मलिक के विरूद्ध विधिवत् गिरफ्तारी का वारण्ट जारी किया, जिनके गिरफ्तारी के प्रयास काफी दिनो से जारी था। इसके बाद आज राजस्व टीम उपजिलाधिकारी देवबन्द संजीव कुमार एवं तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के नेतृत्व में अध्याशी की गिरफ्तारी का वारण्ठ तथा शुगर मिल के कुर्की के अधिपत्र को लेकर बजाज शुगर मिल पहुँची। वहां पहुँचकर तलाशी के दौरान ज्ञात हुआ कि अध्याशी हरवेश मलिक वहाँ से फरार हो गया है। इसके बाद राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल की उपस्थिति में शुगर मिल के प्रशासनिक ब्लॉक, वित्तीय लेन-देन कक्ष तथा अतिथि गृह को सील कर दिया गया है।
इस बड़ी कार्यवाही के कारण सम्पूर्ण जिले में तथा बाकीदारों में हडकम्प मच गया है, फरार अध्याशी हरवेश मलिक की गिरफ्तारी के लिए जोर-शोर से प्रयास जारी है। आज की इस कार्यवाही में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तपन कुमार मिश्र के साथ कैलाशचन्द, मौ. तौसीफ, अनिल त्यागी संग्रह अमीन, गोविन्द गुप्ता लेखपाल, ड्राईवर महफूज व सत्यवान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश