सहारनपुर: सहारनपुर लोकसभा सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल से मुलाक़ात की। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने सहारनपुर पहुंचने पर महाप्रबंधक का स्वागत किया और उन्हें रेलवे की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कोरोना काल के समय बंद हुई पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू करने तथा संगम एक्स्प्रेस ट्रेन को जल्द से जल्द सहारनपुर से चलाये जाने की मांग रखी। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने कहा कि पिछले दिनों रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव ने सहारनपुर दौरे के दौरान संगम एक्स्प्रेस को सहारनपुर से चलाये जाने की घोषणा की थी इसलिए इसको जल्द से जल्द शुरू किया जाए। सांसद हाजी फ़ज़लुर्रहमान ने रेलवे के शारदा नगर की तरफ के प्रवेश द्वार को बनाए जाने, प्लेटफार्म 4 पर लिफ्ट लगाये जाने, सहारनपुर से वसई रोड मुंबई और हैदराबाद व बैंगलोर के लिए ट्रेन चलाये जाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना एक ज़िला एक उत्पाद के अंतर्गत लकड़ी वालों को स्टेशन पर दिए जाने वाले स्टाल को प्लेटफार्म के पास लगाए जाने जैसी कईं प्रमुख समस्याओं से महाप्रबंधक उत्तर रेलवे को अवगत कराया। महाप्रबंधक उत्तर रेलवे आशुतोष गंगल ने सभी शिकायतों को नोट कर जल्द समाधान हेतु आश्वासन दिया।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments