मोबाइल फोन का सही प्रयोग छात्रों के लिए हो सकता है वरदान, मोबाइल फोन से होने वाली हानियों के बारे में किया जागरुक।

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर मोबाइल फोन के प्रयोग से होने वाली धोखाधड़ी, जालसाजी और अपराध के प्रति जागरुक किया गया और इन्हें रोकने के उपाए बताए गए।

सहारनपुर रोड स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में में उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता डा. रविंद्र कुमार और डा. अनुज सैनी ने छात्रों को मोबाइल फोन से होने वाली हानियों के प्रति जागरू किया। स्कूल के प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग सतर्क रहकर करना चाहिए। अगर इसका सही इस्तेमाल किया जाए तो यह छात्रों के लिए भी वरदान साबित हो सकता है। लेकिन आज युवा स्वयं को मोबाइल की दुनिया में कैद करता जा रहा है जो उसके और देश के लिए अभिशाप बन गया है। कार्यक्रम में शिवकुमार सैनी, अनिता सैनी, वंदना, ध्रुव, देवेंद्र प्रजापति, निवेंद्र कुमार, सुनीता चौधरी, राजी शर्मा व सुनीता तोमर आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश