देवबंद: दूसरें संप्रदाय की किशोरी को लेकर फरार हुए आरोपी युवक को पुलिस ने पंजाब के लुधियाना से हिरासत में ले लिया। शुक्रवार को दोनों को देवबंद कोतवाली लाकर आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि किशोरी को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया।
कुछ दिन पूर्व देवबंद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा के घांस मंडी निवासी युवक क्षेत्र की ही दूसरें संप्रदाय की युवती को लेकर फरार हो गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उनके मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिए थे। जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस पंजाब के लुधियाना तक पहुंच गई और आरोपी बताए गए युवक सहित किशोरी को देवबंद ले आई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि किशोरी के पिता ने उसकी पुत्री को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला कोतवाली में दर्ज कराया था। उनके मुताबिक पुलिस ने आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि किशोरी को परिजनो की कस्टडी में दे दिया।
समीर चौधरी।
0 Comments