आस मोहम्मद के परिवार की मदद के लिए सपा नेता अजय रावत और सिकंदर अली ने बढ़ाया हाथ।

देवबंद: सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में 15 वर्षीय बालक आस मुहम्मद पुत्र जाबिर अल्वी निवासी ग्राम मानकी गम्भीर रोगों से ग्रसित होने व पिता के फालिज मारने के बाद भीख मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा है और दवाइयों का खर्च उठा रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद शुक्रवार को मानकी गांव में सपा नेता अजय सिंह रावत व सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व सभासद सिकन्दर अली गौर ने पहुंचकर परिवार से हमदर्दी जताते हुए उनकी मुट्ठी बंद आर्थिक मदद की और भविष्य में भी मदद का आश्वाशन दिया। इस दौरान उन्होंने सभी से गरीब एवं जरूरतमंदों का सहारा बनने की अपील की। इस दौरान डा. आशु गौर और वाजिद प्रधान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश