नहर की पुलिया से बाइक टकराने से नहर में गिरे देवबंद के तीन युवक, दो को पुलिस ने निकाला, एक लापता, तलाश जारी।

देवबंद: घर से रिश्तेदारी में जाने के लिए निकले देवबंद के तीन युवकों की बाइक अनियंत्रित सीकरी नहर की पुलिया से टकरा गई, जिससे तीनों युवक नहर में गिर गए, सूचना मिलने पर आनन-फानन पहुंची मुजफ्फरनगर पुलिस ने दो युवकों को बाहर निकाल लिया जबकि तीसरे की तलाश अभी भी जारी है।
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला बैरुन कोटला निवासी फारूक (18) पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ मंगलू अपने दोस्त शाहविलायत निवासी हैदर और कोहला बस्ती निवासी अब्दुर रहीम के साथ शुक्रवार की शाम के समय देवबंद से बाइक द्वारा सीकरी जा रहे थे, रात करीब आठ बजे अंधेरे के कारण बिजनौर रोड पर स्थित सीकरी नहर की पुलिया से अनियंत्रित होकर उनकी बाइक टकरा गई जिससे तीनों युवक नहर में गिर गए, मौके पर तैनात होमगार्ड द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस ने आनन-फानन मौके पर पहुंच कर दो युवकों को बाहर निकाला जबकि फारुख अभी तक नहीं मिला है। दोनों यूवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस और गोताखोर लापता युवक की तलाश में लगे हुए हैं। सूचना मिलने पर फारुख के परिजनों व रिश्तेदारों सहित पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र व युवा सपा नेता हैदर अली मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश में लगे हुए हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश